Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बरेली से स्मैक की सप्लाई करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चौकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही थाना स्तर पर गठित ANTF को भी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान ’डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी नैनीताल एवं उ0नि0 गुलाब सिंह चौकी प्रभारी मण्डी’ व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मण्डी चौकी क्षेत्र के मोतीनगर बैरियर से करीब 50 मीटर लालकुआं की तरफ एक अभियुक्त अभियुक्त मौ0 सफी पुत्र मौ0 ताहिर निवासी ग्राम अबादानपुर तहसील व थाना आंवला जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 112 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। जिस संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0 577/2022 धारा 8/21/29 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर युवक को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। 

बता दें, वर्ष 2022 में अब तक जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्व कार्यवाही कर 145 अभियोगों में 181 अभियुक्तों को गिरफ्तार किये गए। जिनमे से ’3.885 किलोग्राम ’स्मैक’, ’127.39 किलोग्राम गांजा,’ ’20.24 किलोग्राम चरस, 541 ग्राम हैरोईन तथा 3237 नशीले इन्जेक्शन’ बरामद किये गये हैं ।  

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : बहन के गम में दूसरी बहन की मृत्यु


Comments