उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले में बुधवार रात को बवाल मच गया। इनामी बदमाश की तलाश में उत्तराखण्ड आई उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ग्रामीणों की मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में एक महिला की भी मौत हो गई। जो जसपुर के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी बताई जा रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्रवासी आक्रोश में हैं। वहीं, गोली लगने से मरी महिला के परिवार की तहरीर पर उत्तराखण्ड पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ हत्या सहित 6 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें, बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को खबर मिली थी कि 50 हजार का इनामी खनन माफिया जफर उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले के ब्लॉक प्रमुख के घर में छिपा है। जिसके बाद कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में देर शाम सादी वर्दी में मुरादाबाद से पुलिस खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने आई थी। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस और ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के परिवार की तीखी नोंकझोंक हुई थी। देखते ही देखते नोंक-झोंक ने फायरिंग का रूप ले लिया। इस फायरिंग में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई। वहीं यूपी पुलिस के भी 5 जवान घायल हुए हैं।बताया जा रहा है कि फायरिंग दोनों तरफ से चली हैं। पुलिस टीम के कई लोगों को बंधक भी बनाया गया। यूपी पुलिस ने सफाई दी कि उनकी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद से वहां के स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। जिसके कारण उन्होंने नैशनल हाइवे जाम कर दिया था। नैशनल हाइवे जाम कर बैठे लोगों को उत्तराखण्ड के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी जिसके बाद वे वहां से हट गए। वहीं, डी.आई.जी. कुमाऊं मंडल नीलेश आनंद भरने ने बताया की तहरीर के आधार पर 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा, षड़यंत्र आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही यूपी पुलिसकर्मी उत्तराखण्ड पुलिस अभिरक्षा से भागे हैं और कुंडा थाने की पुलिस से भी यूपी पुलिस के कर्मचारियों ने बदतमीजी की है। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें - अपर मुख्य सचिव ने की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, ये दिए निर्देश