उत्तर नारी डेस्क
लड़कियों की बात तो छोड़ दीजिए, अब लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं। हरियाणा के जींद में उत्तराखण्ड के एक युवक के साथ बेहरामी से दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। इस ख़बर के सामने आने से सनसनी मच गई थी।
बता दें, दो अक्टूबर की रात को जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर बिशनपुरा गांव में उत्तराखण्ड के जागेश्वर (अल्मोड़ा) निवासी पवन की हत्या कर दी गई थी। जिसका हरियाणा पुलिस ने अथक प्रयास के बाद खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पवन की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि गांव के ही तीन युवकों ने की थी। पहले इन युवकों ने शराब के नशे में उसके साथ कुकर्म किया और फिर उसको मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान गांव रामकली हाल आबाद दुर्गा कॉलोनी निवासी नवीन भटनागर, कॉलोनी निवासी मोनू ठाकुर व राम कॉलोनी निवासी मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों गुरुवार को अदालत में पेश किया और अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है।
तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पवन को नए बस स्टैंड के सामने से होटल में सस्ता कमरा दिखाने का बहाना देकर ऑटो में बैठाया और बिशनपुरा गांव के पुल के पास खेतों में ले जाकर उसके साथ बेरहमी से दुष्कर्म किया। इस दौरान पवन उनके चंगुल से भागने की कोशिश करने लगा तो उन्होंने फंसने के डर से उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उसके शरीर और मुंह को बांध कर शरीर पर पेंचकस व अन्य हथियारों से हमला किया और हत्या कर उसका गुप्तांग पर भी वार किए। यही नहीं उन्होंने डंडे भी शरीर के अंदर डाल दिए।
यह भी पढ़ें - पहले युवती को नौकरी पर रखा फिर कराया जिस्मफरोशी का धंधा, आरोपी मालिक गिरफ्तार



