उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां आज सुबह सुबह करीब 10:42 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 2.5 रिक्टर बताई गई है। भूकंप के झटके जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। वहीं इस का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप में था।
बता दें कि बीती 22 जुलाई को भी उत्तरकाशी में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई थी।
यह भी पढ़ें - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर को CM धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की