उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 22 /11 /2022 को चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ चैकिंग पर थे, इस दौरान भतरौजखान की तरफ से आ रहे वाहन संख्या- यूके 04 सीए 3585 ट्रक को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक द्वारा वाहन को रोकने के बजाय और अधिक तेजी से वाहन को आगे की ओर चलाकर ले गया, पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर चौकी तिराहे पर रोका गया। वाहन को चैक करने पर 645 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ, वाहन के चालक व परिचालक 1-ओमप्रकाश बहुगुणा निवासी शहर फाटक थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा,
2- दिव्यांशु आर्य निवासी ग्वालदम थाना थराली जनपद चमोली को मौके पर गिरफ्तार किया गया। वाहन में सवार तीसरा व्यक्ति शिवराज सिंह नेगी मौके से ही फरार हो गया था जिसकी तलाश कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना भतरौजखान में वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़ें - नाबालिग युवती से दुष्कर्म मामले में बिना ID कमरा देना बना गले की फांस