Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग युवती से दुष्कर्म मामले में बिना ID कमरा देना बना गले की फांस

उत्तर नारी डेस्क 

लक्सर निवासी नाबालिक युवती को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने सम्बन्धी प्रकरण में विवेचना में होटल शोभा लॉज के स्टाफ की संलिप्तता स्पष्ट पाए जाने पर हरिद्वार पुलिस ने होटल मैनेजर दीक्षित गौतम पुत्र जिले राव गौतम निवासी श्यामी वाला पोस्ट नांगल सोती, थाना मंडावली बिजनौर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। प्रकरण के मुख्य आरोपी को हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

आपको ज्ञात होगा कि हाल ही में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए होटल स्वामियों और मैनेजरों को स्पष्ट लहजे में चेताया गया था। एसएसपी ने कहा था कि "अगर जनपद में भविष्य में कभी भी महिला या अन्य गंभीर प्रकृति का अपराध प्रकाश में आता है और विवेचना में यह पता चलता है कि कुछ घंटे के लिए बिना ID लिए कमरा दिया गया था तो संबंधित  मैनेजर और मालिक को अपराधिक साज में शामिल मानते हुए कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। बेहतर यही कि आप सभी नियम कायदे में रहें।" 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक गंभीर रूप से घायल


Comments