Uttarnari header

uttarnari

अग्निवीर बनाने के नाम पर 200 युवाओं से धोखाधड़ी, पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में अग्निवीर भर्ती में चयन का झांसा देकर कुमाऊं भर के 200 युवाओं से ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक कार के अलावा ₹43000 नगद एक तमंचा व कारतूस के अलावा कई व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, डेबिट व क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक सेना का परिचय पत्र भी मिला है।

जानकारी अनुसार, दिनांक 03.11.2022 को वादी तपस निवासी प्रतापपुर नानकमता की तहरीर जिसमें अभियुक्तगणो विक्की मंडल पुत्र देवनगर शक्तिफार्म सितारगंज तथा उसके पार्टनगर पंकज सिंह निवासी ग्राम मछियाङ रीठा साहिब चम्पावत द्वारा फौज की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फौज में रुपये लेकर भर्ती कराने एवं भर्ती ना होने की दशा में अपने रुपये वापस मागने वालों के साथ मारपीट, गाली-गलौंच तथा तमंचा के बल पर जाने से मारने की धमकी देने सम्बन्ध में  FIR NO 178/22 धारा 323/420/504/506 पंजीकृत किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार अभियोग के शीघ्र सफल निस्तारण अनावरण करने हेतु थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया।

बरामदगीः

1. कार टाटा एल्ट्रोज कार नम्बर UK06 BA- 9261

2.43,000 रुपये नगद,

3. 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

4.व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र मय दीगर कागजात

 5. 05 अदद डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड

6. 102 अदद कैन्टीन कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड 

7. एक अदद सेना का परिचय पत्र, 02 अदद डायरियाँ

यह भी पढ़ें - ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 08 वाहनों को ओवरलोड में किया सीज


Comments