उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिनांक 21.11.2022 को थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में थाना कपकोट की पुलिस टीम द्वारा शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व होटल ढाबा चैकिंग के दौरान 1.अभियुक्त गोविंद सिंह पुत्र श्री स्व0 अजय सिंह निवासी भंडारीगांव कपकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र 48 वर्ष को पुल बाजार कपकोट में स्थित अपनी दुकान में बिना लाईसेन्स शराब पिलाने व अभियुक्त के कब्जे से 02 बोतल भरी व 01 बोतल आधी 8 PM बरमुडा Rum के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0FIR No- 88/2022, धारा 60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार