Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लावारिश मृतक के परिजनों का लगाया पता

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक- 19.11.2022 को एक व्यक्ति को 108 के जरिये ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया था, जिसने अपना नाम राजेश पुत्र राम सिंह, निवासी- बैतड़ी नेपाल बताया तथा परिजनों के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा था, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक महोदय, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा उक्त मृतक के परिजनों का पता लगाने हेतु सोशल मीडिया, समाचार पत्रों व अन्य मीडिया ग्रुपों में प्रचार-प्रसार किया गया। 

का0 महेन्द्र सिंह मेहता व होमगार्ड मनोज कुमार द्वारा नेपाली मूल के लोगों से पूछताछ करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय पुल झूलाघाट में नेपाल से आने-जाने वाले लोगों को मृतक की फोटो दिखाकर तथा फोन-कॉल कर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त मृतक के परिजनों का पता लगाया गया तथा उन्हें पिथौरागढ़ बुलाकर दिनांक- 23.11.2022 को उक्त मृतक को अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें - मंदिर से चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद


Comments