Uttarnari header

एथलीट मानसी नेगी और सूरज पंवार ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान, धामी सरकार देगी 1-1 लाख का इनाम

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10KM रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और विगत माह में 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 20 किलोमीटर वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाले सूरज पंवार ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दोनों एथिलीट को ₹1-1 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। 

मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा खेल विभाग के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों को वह धनराशि भी दी जायेगी।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने डिवाइन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के प्रथम चरण का किया उद्धाटन


Comments