उत्तर नारी डेस्क
इनमें ब्लूटिक बचाने की जानकारी देने की बात कही जा रही है और ईमेल में तरह-तरह के लिंक भी दिए होते हैं जिन पर अगर कोई यूजर्स क्लिक करता है तो अपना डाटा से हाथ धो सकता है। साइबर अपराधी उसी वक्त से सक्रिय हो गए हैं जब से यह खबर सामने आई है कि अब ब्लूटिक के लिए ट्विटर उपयोगकर्ता को हर महीने $8 देने होंगे।
इंटरनेट पर एक गलत क्लिक से आप हो सकते हैं गिरफ्तार, साइबर क्रिमिनल ब्लूटिक बचाने की जानकारी देने के नाम पर लोगों के पास फर्जी ईमेल कर रहे हैं और उसने लिंक देकर क्लिक करने के लिए कह रहे हैं। इस पर कतई भरोसा ना करें और लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें।
फर्जी ईमेल में इस तरह की दी जा रही जानकारी
साइबर क्रिमिनल हाल के दिनों में ट्विटर उपयोगकर्ता को जो फर्जी ईमेल भेज रहे हैं उसने यह बता रहे हैं कि अपनी ब्लूटिक बचाने के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं। कई बार तो लोगों से कुछ पैसे नहीं लिए जा रहे हैं और फिरसाइबर अपराधी संपर्क से बाहर हो जा रहे हैं। दरअसल यह ईमेल इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि यूजर्स को इन पर भरोसा हो जाए। इस तरह के फर्जी ईमेल में ट्विटर चेतावनी, ब्लूटिक प्राप्त करें, सत्यापित रहें आदि लिख कर भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने आशा संगिनी पोर्टल का किया शुभारम्भ