Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं, दी ये बड़ी सौगात

उत्तर नारी डेस्क

 


उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों, आन्दोलनकारियों एवं देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए हाल ही में प्रदेश में आई आपदा में जान गवाने वाले लोगों के प्रति भी संवेदना प्रकट की है।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश के करीब ढाई लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) की सौगात दी। मंगलवार को सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने इसके आदेश जारी कर दिए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जारी आदेश में लिखा है कि देहरादून राज्य कर्मचारी सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों कार्यपभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पद धारकों जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमान्य किया गया था को दिनांक 1 जुलाई 2012 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान के आदेश जारी किए गए है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते (डीए) की फाइल पर अपना अनुमोदन दे दिया था। राज्य के करीब तीन लाख कर्मचारी व पेंशनरों की डीए पर नजर लगी थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में डीए देने की घोषणा की थी। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने फाइल पर अनुमोदन मिलने की पुष्टि की थी। जिसके बाद अब आदेश जारी कर दिए गए है।

बताया जा रहा है कि राज्य कर्मचारियों को धामी सरकार से डीए के रूप में दिवाली का इंतजार था, लेकिन धामी सरकार ने दिवाली पर सिर्फ बोनस की फाइल पर ही मंजूरी दी थी। जिस कारण डीए पर कर्मचारियों की नजर थी। राज्य सरकार ने राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों को ये सौगात देने की तैयारी की है।

यह भी पढ़ें - 1 किलो 600 ग्राम चरस और 53 हजार रूपये के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


Comments