Uttarnari header

uttarnari

मुख्य सचिव ने की हेलीपोर्ट्स व हेलीपैड्स की प्रगति समीक्षा, दिए ये बड़े निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स के निर्माण में तेजी लाने और निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन स्थानों पर हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स के लिए भूमि चयनित कर ली गई है शीघ्र ही उनकी DPR तैयार कर ली जाए। लैंड ट्रांसफर में अटके मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर निस्तारित किया जाए। 

मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को प्रदेश के दूर-दराज के अनछुए क्षेत्रों में भी पर्यटन स्थलों की तलाश लगातार जारी रखते हुए विकसित कर हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर, सीईओ सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी सी. रविशंकर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - निराश्रितों एवं बेसहारा बच्चों की सहायता के लिए समय निकालना मानवता की बड़ी सेवा: CM धामी


Comments