Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : 419 मॉडिफाइड साईलेंसरों पर यातायात पुलिस ने चलाया बुलडोजर

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत मॉडिफाईड साईलेंसर लगाकर वाहन संचालित कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध माह सितम्बर 2022 से अब तक यातायात पुलिस देहरादून द्वारा लगभग 900 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिनमें से  600 वाहन सीज किए गए। उक्त कार्यवाही में यातायात पुलिस जनपद देहरादून द्वारा 419 वाहनों पर लगे लगभग 35 लाख रू0 मूल्य के मॉडिफाइड साइलेंसरों को आज दिनांक 26/11/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रोड रोलर के माध्यम से नष्ट किया। 

भविष्य में मॉडिफाईड साईलेंसर संचालित वाहन चालकों एवं दुकानदारों के विरुद्ध धारा 107/116 सीआरपीसी तथा सम्बन्धित के विरुद्ध भा0द0वि0 की धारा 283 (लोक मार्ग या पथ-प्रदर्शन मार्ग में संकट या बाधा कारित करना) में अभियोग भी पंजीकृत किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, छात्राओं को भेजता था अश्लील MMS

Comments