Uttarnari header

uttarnari

रोडवेज बस और कार की जबरदस्त टक्कर, यात्रियों में मीच चीख-पुकार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, रविवार देर शाम को एक बार फिर से अल्मोड़ा जिले में सड़क दुर्घटना हुई। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे पर लोधिया के पास बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार कुछ दूरी तक घसीटते चली गयी और बस और कार सवार कुल 25 लोगों की चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला सुलझाया, जिसके बाद दोनों वाहन गंतव्य को निकल गए। हादसे के दौरान कार में 4 महिलाओं समेत 5 लोग सवार थे, जबकि रोडवेज में 20 यात्री लोग सवार थे। वहीं, कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है। गनीमत रही की बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। 

यह भी पढ़ें - दुष्कर्म के मामले में महिला दारोगा हुई सस्पेंड


Comments