Uttarnari header

uttarnari

द्वाराहाट में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारियों ने किया महारैली का आह्वान

उत्तर नारी डेस्क


द्वाराहाट, पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट के बैनर तले कई विभागों के राजकीय कर्मचारियों ने संगठित होकर नगर पंचायत हॉल के सभागार में एक गोष्ठी का अयोजन किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में नई पेंशन योजना का विरोध कर पुरानी पेंशन की एक सूत्रीय मांग की पुरजोर वकालत की। वक्ताओं ने नई पेंशन प्रणाली के विरोध और पुरानी पेंशन के समर्थन में भविष्य धरना प्रदर्शन, रैली और ज्ञापनों के माध्यम से अपनी बात सरकार तक लगातार पहुंचाने का आह्वान किया और कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी की अस्मिता और उनके बुढ़ापे की लाठी है, जिसे कर्मचारियों को वापस मिलना  नितांत आवश्यक है ताकि सरकारी सेवा के प्रति नई पीढ़ी का विश्वास कायम रहे। बाद में सभी कर्मचारियों द्वारा इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी द्वाराहाट के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा गया।

बैठक को पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट के अध्यक्ष मोहन जोशी, सचिव नंदा बल्लभ मैनाली, संरक्षक गिरीश मठपाल, गणेश भट्ट और डा.विकास पालाधी, सलाहकार डा.बलवंत अधिकारी, मीडिया प्रभारी दीपक पाण्डेय, मंजू शर्मा, माया मेहरा आदि ने संबोधित किया। वहां डा.दीपक मेहता, प्रकाश जोशी, मनीष पाण्डेय, भावना लोहनी, प्रीति अधिकारी, आशा आर्या, भावना नगरकोटी, पूजा गोस्वामी, अंजलि साह, पूरन बिष्ट, जगदीश कांडपाल, पूरन मैनाली, विक्रम सिंह, तारा रौतेला, संजय जोशी, दिनेश आर्या, संजय सिंह, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - तीसरी संतान होने के कारण दो प्रधान और एक BDC मेंबर हुए अपात्र, होंगे फिर से चुनाव


Comments