Uttarnari header

uttarnari

व्यापार मंडल के संयुक्त सचिव ने खाया जहर, 5 पन्नों का छोड़ा सुसाइड नोट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहाँ, रविवार देर रात को नगर उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त सचिव हरिओम धामी ने व्यापार भवन में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, नगर उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त सचिव हरिओम धामी की नगर के गांधी चौक में दुकान थी। उन्होंने कल देर रात व्यापार भवन में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो वह तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु को चुकी थी। वहीं, पुलिस को व्यापार भवन से धामी का पांच पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी गई बातों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - रोडवेज बस और कार की जबरदस्त टक्कर, यात्रियों में मीच चीख-पुकार


Comments