Uttarnari header

uttarnari

अग्निवीर बनकर देश की सेवा करना चाहता था कमलेश, सेलेक्शन नहीं होने पर की खुदकुशी

उत्तर नारी डेस्क


अग्निवीर भर्ती में सेना का जवान बनकर देश की सेवा करने का सपना लेकर कमलेश इस दुनिया से चला गया। जानकारी अनुसार उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिलें के कपकोट निवासी कमलेश ने अग्निवीर भर्ती की लिस्ट में अपना नाम न आने से निराश हो कर ख़ुदकुशी कर ली है। बीते सोमवार की रात लगभग 11.30 बजे उसने उपचार के दौरान दम तोडा है। बताया जा रहा है कि कमलेश लंबे समय से सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। इसके लिए उसने खूब मेहनत भी की थी। उसके पास भर्ती परीक्षा में शारीरिक परीक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। एनसीसी का सी प्रमाण पत्र धारक होने के कारण उसने लिखित परीक्षा नहीं दी थी। क्योंकि नियम है कि सी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी की लिखित परीक्षा नहीं होती है। सब होने पर भी सेलेक्शन नहीं हुआ तो कमलेश इस कदर टूटा कि उसने खुदकुशी कर ली।

वहीं, इस संबंध में कमलेश के स्वजनों का कहना है कि कमलेश के परिवार की माली हालत सही नहीं है। उसके माता-पिता गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। जबकि बड़े भाई ने तीन दिन पूर्व ही जीविकोपार्जन के लिए दुकान खोली थी। छोटा भाई मुंबई में होटल में मजदूरी करता है। कमलेश को बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा थी। इसके लिए वह नियमित रूप से तैयारी करता था। परिवार की हालत सही करने के लिए वह चार वर्ष की सेवा में वह देश सेवा करने के साथ ही परिवार की आर्थिकी भी सही करना चाहता था। परन्तु उसे इस दौर से गुजरना पड़ा कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त करने की ठान ली। कमलेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिवार को उससे ढेरों उम्मीदें थी, माता-पिता ने सोचा था कि कमलेश परिवार का सहारा बनेगा, लेकिन सोमवार को सब खत्म हो गया। फ़िलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे स्वजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें - रोजगार : 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 24 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती


Comments