Uttarnari header

uttarnari

किच्छा पुलिस ने दबोचे दो साइकिल चोर, 40 हजार की साइकिल की बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 12/11/22 थाना हाजा पर मु0अ0 स0 455/22 धारा- 379ipc बनाम अज्ञात  पंजीकृत किया गया। सुरागरसी पतारती करते हुए अभि० दानिश पुत्र नवी अहमद निवासी पुरानी नैनीताल बैक रोड किच्छा व देवा शर्मा पुत्र छतपाल शर्मा निवासी पंजाबी मोहल्ला के कब्जे से साइकिल बरामद कि गयी व  अभियोग में धारा- 411 Ipc की बढ़ोतरी की गयी अभियुक्तगणों को समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।  

 गिरफ्तारी पुलिस टीम:- 

 (1) उ0नि0 विजय कुमार

 (2)कांस्टेबल देवराज

 (3) कांस्टेबल जगमोहन सिंह

यह भी पढ़ें - मॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी, पिकनिक पर जा रहे स्कूली बच्चों से की बातचीत


Comments