Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 4 पेटी 7 बोतल अवैध शराब के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक 13.11.2022 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान (1) अभियुक्त नागेन्द्र शर्मा उर्फ राजू को पेन्सिल फैक्ट्री रोड़ कोटद्वार के पास से 70 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (2) अभियुक्त राजेश कुमार को सैनिक ढ़ावे के पास से 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (3) अभियुक्त उत्तम सिंह को सैनिक ढ़ावे के पास से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें - नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार, 4 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 01 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार


Comments