उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के गब्बर सिंह आर्मी कैंप में 15 जनवरी से होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली और फिजिकल टेस्ट के अगले चरण के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जिन उम्मीदवारों ने भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में राष्ट्र की सेवा करने के लिए पहले कदम के रूप में सीईई 2025 पारित किया है, वो अब 15 जनवरी से इस भर्ती रैली का हिस्सा बनेंगे। यह भर्ती रैली गढ़वाल के 7 जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार के लिए होगी, जो 13000 से भी ज़्यादा उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी, अग्निवीर क्लर्क, एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन जैसे पदों के लिए ये भर्ती की जा रही है।
बताते चले कि रैली स्थल पर पहुंचने पर उम्मीदवारों को आधार वेरीफिकेशन कराना होगा जिसके लिए उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वो अपने साथ अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर जरूर लेकर आयें।, योग्य उम्मीदवारों को अपने तीन फ़ोटोकॉपी सेट के साथ सभी मूल दस्तावेज़ों के साथ रैली स्थल पर अपना प्रवेश पत्र अपने साथ लाना होगा।
अनिवार्य दस्तावेज़ों में PAN कार्ड, आधार कार्ड, ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, 20 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट शामिल हैं। क्लास 8th की मार्कशीट पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किया जाएगा जबकि धर्म प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और अविवाहित प्रमाण पत्र पर सरपंच द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे। यदि लागू हो, तो उम्मीदवारों को रैली अधिसूचना में उल्लिखित संबंध प्रमाण पत्र, NCC प्रमाण पत्र और खेल प्रमाण पत्र लाने की आवश्यकता होती है, तो शपथ पत्र रैली स्थल पर ही तैयार किया जाएगा।
भर्ती के दौरान कर्नल पंवार ने उम्मीदवारों को जागरूक रहने और अधिकारियों या एजेंटों से दूर रहने की भी सलाह दी, क्योंकि सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है। बताया कि प्रलेखन प्रक्रिया, शारीरिक घटनाओं और चिकित्सा परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं है।

