Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शातिर वारण्टी

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्टियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस व कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा चार वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।

(1)

माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या-683/19, धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी सुभाष चन्द्र पुत्र सोहन लाल, निवासी उदयरामपुर नया बाद कालालघाटी, कोटद्वार पौडी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

(2)

माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या-681/19, धारा- 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी प्रकाश पुत्र स्व0 नरेन्द्र सिंह, निवासी-तिल्लीबाड़ा, कालालघाटी, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल पौडी  को गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

(3)

माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या-184/21, धारा- 8/22 NDPS Act से सम्बन्धित वारण्टी गौरव बेबनी पुत्र नेक चन्द्र बेवनी, निवासी- मानपुर कोटद्वार पौड़ी को गढ़वाल पौडी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

(4)

माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी द्वारा जारी वाद संख्या-501/20, धारा-एम0वी0एक्ट0, से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र मकान सिंह, निवासी-ग्राम-ओजली, पोस्ट-खाण्डयूसेण पौड़ी, को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया।

गिफ्तारशुदा चारो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बड़े भाई को मौत के घाट उतारने वाला छोटा भाई गिरफ्तार


Comments