Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई 2 लाख से अधिक की रकम

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 30.08.2022 को आवेदक बलबीर सिहं पुत्र रघुवीर सिहं, निवासी- ग्राम ग्वीन छोटा, पो0ओ0 द्वारीखाल, द्वारा साइबर सेल कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को एक शिकायती प्रार्थना प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के खाते से रु0 2,80,000/- की ऑनलाइन ठगी की गयी थी। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया। उक्त धनराशि POS/UPI के माध्यम से प्रतिपक्षी के भारतीय स्टेट बैंक मे जमा हो गयी थी, आवेदक के खाते से कटी उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि रु0 2,80,000/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : यातायात पुलिस ने चलाया यातायात को सुचारु रुप चलाने का अभियान


Comments