Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : विधान सभा अध्यक्षा की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर

उत्तर नारी डेस्क

विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये गये तथा लोगों को अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही फरियादियों की समस्याएं सुनी गयी व उनको सरकारी योजनाओं की सहायता दिलवाने हेतु सहमती की गयी।

वहीं, समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी हुई विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदन भरे गये तथा मौके पर ही मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता का सत्यापन किया गया, साथ ही साथ दिव्यांग पेंशन आवेदन भी भरवाये गये। मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जनपद के बहुत से विभागों द्वारा अपने माध्यम से लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभाविंत किया। वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में सम्मलित किया गया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्षा ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं से लाभाविंत करने, समय-समय पर ऐसे शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित करने के निर्देश दिये। जिससे लोगों को अपने छोटे-मोटे कार्यो के लिए अनावश्यक रूप से जनपद मुख्यालय की दौड़ ना लगानी पड़े। विधानसभा अध्यक्षा ने कहा कि ऐसे बहुउद्देशीय शिविरों के माध्मय से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न औपचारिक्ताओं को पूरा करने के लिए एक ही स्थान पर विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपलब्ध होते हैं, जिससे लोगों को सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही कहा कि विशेषकर समाज कल्याण के माध्यम से विभिन्न पेंशन का लाभ प्रदान करने के लिए मौके पर मेडिकल बोर्ड को भी आमंत्रित किया गया था। जिससे मौके पर ही दिव्यांगता की स्थिति का निर्धारण होने से अधिक लोगों को दिव्यांग पेंशन की परिधि में लाभ मिल पायेगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बाईपास हाईवे के कारण नाराज क्षेत्रवासियों ने विधायक ऋतु खंडूरी का किया विरोध


Comments