Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने मोबाईल चोरी के शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में पंजीकृत चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। दिनांक 25.06.2022 को वादी कृपाराम बर्थवाल, निवासी- ग्राम सहज मल्ला, डाडामण्डी, जनपद पौडी गढवाल ने थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के मोबाइल फोन से किसी को कॉल करने हेतु मांगना व फोन लेकर भाग जाना अमानत में खयानत करने के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-175/2022, धारा-406 भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मेहराजुद्दीन के सुपुर्द की गयी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित /शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त गौरव बेबनी पुत्र नीम चन्द बेबनी, निवासी- मानपुर, कोटद्वार पौडी गढवाल को सिम्बचौड तिराहा कोटद्वार के पास से मय माल एक मोबाइल के गिरफ्तार किया गया है। 

नाम/ पता अभियुक्त

1. गौरव बेबनी(उम्र -29 वर्ष) पुत्र श्री नीम चन्द बेबनी, निवासी- मानपुर, कोटद्वार, पौडी गढवाल।

पंजीकृत अभियोग का विवरण

1. मु0अ0स0-175/2022 धारा 406,411 भा0द0वि0।

बरामद माल 

1. एक मोबाइल NARZO REALME कम्पनी जिसकी IMEI 86740405329177, 867404053429169 है।

टीम का विवरण

1. उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन 

2. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल 

3. हो0गा0 कुलदीप प्रजापति।

यह भी पढ़ें -


Comments