उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 02.11.2022 को वादी नन्द किशोर कुकरेती पुत्र स्व0 गोविन्द राम निवासी वार्ड 17 मानपुर थाना कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल मो0न0 9837367996 के द्वारा थाने पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि राजेन्द्र पुत्र नरेश कुमार, निवासी-गाडी घाट, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल के द्वारा घर से एक अदद लोहे की राड/पाइप चोरी कर ली है।
प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-271/2022, धारा-380/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मनोज शर्मा के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित /शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र नरेश कुमार, निवासी-गाडी घाट कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल को गाडी घाट कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।
नाम/ पता अभियुक्त
1. राजेन्द्र (उम्र-28 वर्ष ) पुत्र नरेश कुमार, निवासी-गाडी घाट, कोटद्वार, जनपद-पौडी गढवाल।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0स0 271/2022, धारा-380/411 भादवि।
बरामद माल
1. एक अदद लोहे की राड/पाइप
टीम का विवरण
1. उपनिरीक्षक मनोज शर्मा
2. HCP जयपाल सिंह
यह भी पढ़ें - CS संधु ने पर्यटन विभाग की समीक्षा की, विभागीय कार्यों की ली जानकारी