उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने कोटद्वार के एटीएम लूटने के के इरादे से हरियाणा से आये दो संदिग्धों को देवीरोड से गिरफ्तार कर उनके मंसूबो में पानी फेर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और एटीएम काटने के औजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी कार सीज की है।
बता दें, 22.11.2022 को थाना कोटद्वार पुलिस द्वारा गाडी संख्या HR55-AL-9663 स्विफ्ट कार रंग सफेद को संदिग्ध लगनें के कारण रोककर चेक किया, जिसमें (1) निसार खान पुत्र सपात खान, निवासी गांव- गोपुर, तहसील व थाना हाथिन, जिला पलवल, हरियाणा, (2) साद_मौहम्मद पुत्र मजर, निवासी- रायपुर, तहसील- सोहना, थाना ताऊडू, गुडगांव हरियाणा सवार थे चेकिंग के दौरान उनके पास से चोरी के उपकरण (अक्सीजन सिलेण्डर मय एक LPG सिलेण्डर 5 ली0, एक पेचकश, एक गैस कटर मय प्लास्टिक पाईप मय एक गैस सिलेण्डर को खोलने व जोड़ने वाली पलासनुमा चाबी) एक नाजायाज चाकू लोहा व एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिलने पर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम यहां रात्री में ATM चोरी के प्रयोजन से आये थे। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः-
1- मु0अ0सं0 -295/22 धारा 401 भादवि व 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम निसार खान
2- मु0अ0सं0 - 296/22 धारा 401 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट बनाम साद मौहम्मद
नाम पता अभियुक्तः-
1- निसार खान पुत्र सपात खान निवासी गांव गोपुर तहसील व थाना हाथिन जिला पलवल हरियाणा।
2- साद मौहम्मद पुत्र मजर, निवासी रायपुर, तहसील सोहना, थाना ताऊडू, गुडगांव हरियाणा।
बरामदा मालः– अक्सीजन सिलेण्डर मय एक LPG सिलेण्डर 5 ली0, एक पेचकश, एक गैस कटर मय प्लास्टिक पाईप मय एक गैस सिलेण्डर को खोलने व जोड़ने वाली पलासनुमा चाबी, वाहन संख्या HR55-AL-9663 स्विफ्ट कार रंग सफेद
1- एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर मय एक अदद नाजायज चाकू लोहा
यह भी पढ़ें - जंगली हाथियों ने महिलाओं पर सूंढ़ से किया हमला, गंभीर घायल