उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं, उनके द्वारा किए जा रहे हमलों में मौत भी हो रही है। जंगली जानवरों ने आतंक से लोगों में भय का माहौल हैं। अब ताजा मामला
उधमसिंह नगर जिले का है। यहां के सीमांत इलाके खटीमा में किलपुरा वन रेंज से सटे आलावर्दी में हाथियों ने चार महिलाओं पर हमला बोल दिया। जिसमें महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं, घायल महिलाओं को वन विभाग कर्मियों ने खटीमा उप जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जिसमें से तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, आलावर्दी गांव निवासी गोमती देवी, भागीरथी देवी, जमुना देवी, सुमन, ज्योति और आभा देवी चारापत्ती लेने जंगल जा रही थी, तभी जंगल के किनारे नाले पर पीछे से हाथियों ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे महिलाएं घबरा गई और उनमें अफरा-तफरी मच गई। हाथियों से अपनी अपनी जान बचाने के लिए महिलाएं भागने लगी, लेकिन हाथियों ने महिलाओं को अपनी सूंड़ में लपेट लिया और उनको फेंकना शुरू कर दिया। वहीं, आस पास मौजूद ग्रामीणों ने महिलाओं की चीख-पुकार सुनी और उनकी मदद को आ गए।ग्रामीणों की भीड़ को देखकर हाथी जंगल की ओर चले गए।
बताया जा रहा है कि हाथियों के हमले में 40 वर्षीय आभा देवी, 35 वर्षीय गोमती देवी, 18 वर्षीय सुमन व 18 वर्षीय ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें ग्रामीणों ने वन कर्मियों की मदद से उप जिला चिकित्सालय खटीमा भर्ती कराया। इस हादसे में आभा देवी, गोमती देवी और ज्योति के पैर की हड्डियां कई जगह से टूट गई है। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें - दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले आरोपी गिरफ्तार