Uttarnari header

uttarnari

हर गाँव में विकास कराना मेरी प्राथमिकता है- तिलक राज बेहड़

उत्तर नारी डेस्क         

    

विधायक तिलकराज बेहड़ ग्रामीण जन संवाद कार्यक्रम मैं आज तीसरे दिन कुरैया, सैजनी और छिनकी गांव मैं ग्रामीणों के साथ जन संवाद किया गया। ग्राम वासियों ने बड़े उत्साह के साथ अपने विधायक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया, तथा अपने गांव से संबंधित समस्याओं को विधायक तिलकराज बेहड़ के समक्ष रखा, विधायक तिलकराज बेहड़ ने तीनों गांव में  समस्याओं को सुना, और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। 

इस मौके पर विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा उनका पूरा प्रयास है ,कि समस्त क्षेत्र वासियों की समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण हो जाए, गांव में जो योजनाएं आवश्यक है ,उनको वह लाने का प्रयास करेंगे अपनी विधायक अपनी विधायक निधि तथा अन्य योजनाओं के जरिए गांवों में विकास करवाएंगे। 

ग्रामीणों की मांग पर विधायक तिलक राज बेहड़ ने ग्राम कुरैया मैं एक सड़क और गाँव के बरात घर के लिए तीन लाख रूपये, तथा छिनकी मैं एक सड़क विधायक निधि से बनाये जाने की घोषणा की। 

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गुड्डू तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजर सिंह, अशोक चुघ, राजेंद्र सिंह ग्राम प्रधान मिलक, विजय यादव,मंजीत सिंह, विक्की गोराया, आलिम, शाहिद बीटीसी मेम्बर, पूर्व प्रधान तारक, अजीम मालिक, आसिफ, तौकीर अंसारी, धर्मेन्द्र सिन्धी,मंजीत सिंह, रणजीत सिंह, केवल,भजन सिंह यादव, तारा सिंह शेर सिंह, देवेन्द्र मोर्य, नथू पाल, इम्तियाज, आदि लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें - देहरादून : स्पाइसजेट से सफर करने वालों के लिए जरूरी ख़बर, पढ़ें


Comments