उत्तर नारी डेस्क
19 नवम्बर 2021 को कोतवाली पिथौरागढ़ में जाखनी निवासी एक युवती ने तहरीर दी कि कुछ दिन पूर्व उसे एक नम्बर से कॉल आया कि उसके फोन पे एप पर ऑफर आया है जिसे रिडीम करने के लिये ऑफर में क्लिक करते ही उसके खाते से लगातार 6 बार ट्रान्जेक्सन होकर कुल 67075/- रू गायब हो गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC, 67D IT ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से अभियुक्त के सम्भावित ठिकानों में दबिश दी गयी, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु बार बार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त शिवनाथ दत्ता पुत्र अनिल दत्ता निवासी ग्राम मदनाडीह, जिला- जामताड़ा, झारखण्ड को सुमित्रा मार्केट जामताड़ा, झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - किच्छा : चीनी मिल तौल सेंटर पर ट्रांसपोर्ट की दिक्कत, किसान नेता ने चीनी मिल निदेशक से की वार्ता