उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। वहीं अब ख़बर पौड़ी जनपद के प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत पट्टी कोलागाड से है। जहां एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए कोटद्वार स्थित बेस हास्पिटल में लाया गया है। जहां पर डाक्टर घायल महिला का इलाज कर रहे है।
बताया जा रहा है कि, पट्टी कोलागाड स्थित ग्राम भीखू निवासी माहेश्वरी देवी उम्र 67 वर्ष पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह गांव की अपनी साथी महिलाओं के साथ चारापत्ती के लिए जंगल गई हुई थी, इसी दौरान घात लगाए भालू ने माहेश्वरी देवी पर झपटा मारते हुए झाडियों में घसीट लिया। वहीं, महिला की चीख पुकार सुन आसपास मौजूद महिलाएं मौके पर पहुंची, जिन्हें देख भालू वहां से भाग गया। जिसके बाद महिला को लहुलूहान हालात में निजी वाहन से बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नशे में एक भाई ने दूसरे भाई पर सिलेंडर से किया हमला, हुई मौत