Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस उपाधीक्षक द्वारा चालाया गया वाहन/होटल चैकिंग अभियान

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 02.11.2022 को पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी गोविन्द कुमार मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत खाड्यूसैण पर वाहन चैकिग अभियान चलाया गया। जिसमें मोटर वाहन अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही वाहन चालकों को नियंत्रित गति में ही गाड़ी चलाने, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, नशा करके गाड़ी ना चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारियों द्वारा यात्रा न करने एवं सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिये जागरूक किया गया। 

तत्तपश्चात खाड्यूसैण मुमुक्षु होटल के आवश्यक दस्तावेज चेक किए गए तथा होटल में प्रतिदिन ठहरने वाले यात्रियों को वेरीफाई कर सभी की आईडी प्रूफ मौके चेक किया गया। होटलो, विश्रामगृह की चैकिंग करते हुए अनिमित्ताएं मिलने पर चालानी कार्यवाही कर होटल मालिकों को बताया कि जितनें भी लोग होटल में ठहरेगें उन सभी की आईडी प्रूफ अपने पास रखेगे और नियमित रूप से उनका नाम पता और मो0न0 चैक कर रजिस्टर में मेनटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। साथ ही जनता से संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने 25 लाख की कीमत का चोरी हुआ केंटर किया बरामद

Comments