Uttarnari header

uttarnari

SDM कौस्तुभ मिश्रा ने 10 ओवरलोड वाहन किये सीज, ट्रक चालकों में मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क


किच्छा : एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पुलभट्टा पुलिस चौकी पर बैरियर लगाया जाएगा। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए उपखनिज से भरे दस ओवरलोड वाहन सीज किए। एसडीएम ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

देर रात एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हल्द्वानी बाईपास काली मंदिर तिराहे पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। प्रशासन की कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक चालाकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने ओवरलोड के आरोप में उपखनिज से लदे दस ट्रकों को सीज कर दिया। एसडीएम ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पुलभट्टा पुलिस चौकी पर बैरियर लगाया जाएगा। प्रत्येक वाहन को सघन चेकिंग के बाद ही रवाना किया जाएगा। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस

Comments