Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। जहां देहरादून समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार, 7 बजकर 57 मिनट में भूकंप महसूस किया गया है। जिसकी तीव्रता 3.4 रही है। इस बार भी भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा है। वहीं दूसरा केंद्र पिढ़ोरागढ़ रहा, जिसकी तीव्रता 4.3 थी।भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए। बार-बार भूकंप आने से लोगों में दहशत है। 

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके उत्तराखण्ड राज्य के कई जिलों में देखने को मिला है। फिलहाल अभी कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं आई है। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ट्वीट के मुताबिक, भूकंप 7:57 पर आया, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था। बताते चलें आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इस हफ्ते में यह भूकंप दूसरी बार आया है। इससे पहले नौ नवंबर को रात 1:57 पर भूकंप महसूस किया गया था जिस की तीव्रता 6.3 दर्ज रही। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सट्टा लगाते हुए युवक गिरफ्तार, नकदी और सट्टे की पर्ची बरामद

Comments