Uttarnari header

uttarnari

दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, चमोली में आज सोमवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्‍त होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने थाना पोखरी पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। जिस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। ये हादसा गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग त्रिशूला के पास का बताया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि सोमवार को पोखरी मोटर मार्ग पर त्रिशुला से देवखाल की ओर जा रही एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के दौरान में कार में दो लोग अनिल सेमवाल (28) पुत्र चक्रधर सेमवाल, निवासी छेमी (देवखाल) और संजय (36) पुत्र चंद्रर शेखर, निवासी (गणाई) जोशीमठ सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीआपरएफ को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चला कर शवों को खाई से निकालकर राजस्व पुलिस को सौंपा। 

यह भी पढ़ें - फर्जी तरीके से निकाह कर युवती से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल


Comments