Uttarnari header

uttarnari

बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को होंगे बंद, रहेगा अवकाश

उत्तर नारी डेस्क 

बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं। जहां 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर हिन्दू रीति रिवाजों और मंत्रोच्चारण के साथ बदरीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसके तहत पर धाम के आसपास के सभी मंदिरों के कपाट बंद किए जाएंगे। 15 नवंबर यानी आज से धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर 19 नवंबर को चमोली जिले में सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी और सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

कपाट बंद होने की प्रक्रिया
15 नवंबर को भगवान गणेश के मंदिर के कपाट बंद होंगे।
16 नवंबर को आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होंगे।
17 नवंबर को खड़क पुस्तकों को गर्भगृह में रख वेद ऋृचाओं का वाचन बंद होगा।
18 नवंबर को मां लक्ष्मी गर्भगृह में विराजमान होंगी।
19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

बता दें, बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि 19 नवंबर शनिवार को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इसके लिए आज मंगलवार से मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में अभी तक 17 लाख 34 हजार 561 तीर्थयात्री बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में कपाट बंद होने से पहले भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार के श्रेष्ठ नेगी ने इंटरनेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक


Comments