Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदे छूटे

उत्तर नारी डेस्क 

साल 2012 में दिल्ली में उत्तराखण्ड की 19 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कांड में सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैलसा सुना दिया है। लेकिन, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से उत्तराखण्ड की बेटी स्व. किरन नेगी के परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। परिजनों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि जिन तीन आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर उसकी हत्या कर दी थी, उन दरिंदों को देश की सर्वोच्च अदालत ने बरी कर दिया है।
 
गौरतलब है कि, सर्वोच्च अदालत ने जिला न्यायालय और फिर उच्च न्यायालय के उस फैसले को भी पलट दिया जिसमें दोषियों के लिए सजा-ए-मौत दी थी। सर्वोच्च अदालत में 2014 से मामला लंबित था, लेकिन सोमवार को सर्वोच्च अदालत ने 10 सेकेंड के भीतर फैसला सुनाकर दोषियों को बाइज्जत बरी कर दिया। लाचार पैरवी के चलते ऐसे जघन्य अपराधियों का छूटना समाज के लिए चिंतनीय है।

दिल दहला देने वाला जुर्म 

बता दें, 9 फरवरी 2012 यही वो दिन था, जब एक खौफनाक वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हर रोज की तरह उस दिन भी दिल्ली के नजफगड़ में रहने वाली 19 वर्षीय किरन नेगी गुडगाँव स्थित कम्पनी से काम करके अपनी तीन सहेलियों के साथ रात करीब 8:30 बजे बस से घर वापस लौट रही थी। कुछ देर बाद वो बस से उतरी और घर की तरफ पैदल ही चलने लगी। तभी पीछे से एक लाल रंग की इंडिका कार ने उसका रास्ता रोक लिया और  बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जैसे ही वह वहां से भागने लगी तो उसी दौरान तीनो बदमाश राहुल, रवि और विनोद ने किरन को जबरन कार में बिठाकर उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। इसके बाद उन हैवानों ने किरन के साथ जो किया वह किसी का भी कलेजा चीर देगा। बेटी के न मिलने पर परिवार वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की और तलाशी शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को किरन का शव हरियाणा के रेवाड़ी में बहुत बुरी हालत में बरामद हुआ। बाद में जांच में पता चला कि उसे काफी यातनाएं दी गई थीं। जांच में पता चला कि किरन के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के अलावा हैवानों ने उसे कार में इस्तेमाल होने वाले औजारों से पीटा था, उसके ऊपर मिट्टी के बर्तन फोड़े गए थे, उसके शरीर को सिगरेट से दागा गया था। उसके स्तनों को भी गर्म लोहे से दागा गया था, निजी अंग में औजार और शराब की बोतल डाली गई थी और उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया था। 


Comments