Uttarnari header

uttarnari

घर से नाराज गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता मिला पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दीपक शर्मा (उम्र-28 वर्ष) पुत्र कोमल प्रसाद शर्मा, निवासी-A-187 गली नंबर-01, कमल बिहार, करावल नगर, दिल्ली-94 बताया कि वह घर से नाराज होकर यहां आया है। उक्त व्यक्ति को सांत्वना देकर उसके घर वालों के संपर्क नंबर की जानकारी कर परिजनों को लक्ष्मणझूला बुलाकर सकुशल उनके परिजन कोमल प्रसाद शर्मा (पिताजी) के सुपुर्द किया गया। पौड़ी पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की परिजनों द्वारा काफी सराहना की गई और चलते समय गुमशुदा व्यक्ति का परिवार काफी भावुक हो गये जिस पर पुलिस के द्वारा सांत्वना देने पर परिजनों द्वारा मित्र पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : नवनियुक्त SSP श्वेता चौबे द्वारा किया गया पुलिस लाइन का निरीक्षण

Comments