Uttarnari header

uttarnari

यूट्यूबर सौरभ जोशी के घर में चोरों ने ज्वैलरी और नकदी पर किया हाथ साफ

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी क्रम में अब चोरी की एक और घटना सामने आयी है। जहां चोरों ने फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने यू-ट्यूबर सौरभ जोशी के घर हुई चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

जानकारी अनुसार जिस वक्त चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर में कोई नहीं था। पूरा परिवार विगत 26 अक्टूबर से पैतृक गांव सोमेश्वर में पूजा पाठ कराने गए हुए थे। इस बीच 29 अक्टूबर की रात एक बजे चोर ने उनके घर के दरवाजे का लाक तोड़कर कमरे से ज्वैलरी व नकदी चोरी कर ली है। 

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि करीब डेढ़ लाख की चोरी हो सकती है। कोतवाल हरेंद्र चैधरी ने बताया कि चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

कौन है सौरभ जोशी ?

 22 साल के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी हल्द्वानी निवासी है। सौरव जोशी एक ड्रॉइंग आर्टिस्ट, यूटूबर और ब्लॉगर हैं। जो कि उत्तराखण्ड के बागेश्वर के कौसानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो यूट्यूब पर अपने दैनिक जीवन और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो बनाते हैं। यूट्यूब पर उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं। यूट्यूबर सौरभ जोशी के यूट्यूब पर 18 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ ही उनका यूट्यूब चैनल देश का फास्टेस्ट ग्रोइंग यूट्यूब चैनल है।

बहरहाल सौरव जोशी के सोशल मीडिया सफर की शुरआत इंस्टाग्राम से हुई थी। उन्होंने सबसे पहले अपने बनाए स्कैच पोस्ट किए थे। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताए हल्के-फुल्के पलों को यूट्यूब पर साझा करना शुरू किया, जिसमें फिर उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिलना शुरू हो गया। फिर सौरव की सौम्यता और व्यवहार के कारण वह आगे बढ़ते ही चले गए।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने ली अधिकारियों की बैठक, खस्ताहाल सड़कों को देख जताई नाराजगी


Comments