उत्तर नारी डेस्क
चोरों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज के घर धावा बोलते हुए करीब ढाई लाख के जेवर व साठ हजार की नगदी चुरा ली। सूचना पर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज रुद्रपुर रोड स्थित न्यू पंजाबी कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार शाम वह घर पर ताला लगाकर पत्नी के साथ किसी काम से पड़ोस में गए थे। जब वह देर शाम घर लौटे तो मुख्य गेट का कुंडा खुला देखकर उनके होश उड़ गए। चोर कुंडा काटकर ताला भी अपने साथ ले गए। अंदर घर खुला हुआ था। घर के अंदर कमरे में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने कुछ देर में ही पूरा घर खंगाल लिया। घर में रखे करीब ढाई लाख के सोने के जेवरात व साठ हजार की नगदी चुरा ली।
सूचना मिलते ही कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर हुई चोरी से व्यापारियों व आस-पड़ोस के लोगों में रोष फैल गया। गुरुवार सुबह राजकुमार बजाज ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ कोतवाली में जाकर चोरी की तहरीर दी।
यह भी पढ़ें - हर गाँव में विकास कराना मेरी प्राथमिकता है- तिलक राज बेहड़