Uttarnari header

uttarnari

भूकंप के झटकों से हिला उधमसिंह नगर, दहशत में लोग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले में मंगलवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात में जग रहे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए थे। भूकंप के झटके रात करीब 1:58 बजे में महसूस किये है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज रही है। रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर हल्द्वानी सहित क्षेत्र में तेज भूकंप से हड़कंप मच गया। वहीं, दोबार आज सुबह करीब 6 बजकर 27 मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड रही।

6.3 रही भूकंप की तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 9 नवंबर की देर रात करीब 1: 57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?

भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं। यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है। वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदे छूटे तो न्याय दिलाने के लिए आगे आए CM धामी


Comments