Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : असम राइफल्स में तैनात हवलदार की ड्यूटी के दौरान मौत, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के लिए एक दुःखद ख़बर है। असम राइफल्स में तैनात हवलदार शंकर दत्त पालीवाल की बुधवार सुबह अरुणाचल प्रदेश में म्यांमार बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। उनके निधन से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से ग्राम धामदेवल घनाई रानीखेत अल्मोड़ा व हाल भगवानपुर जय मां दुर्गा कॉलोनी ऊंचापुल निवासी 52 वर्षीय शंकर दत्त पालीवाल पुत्र नारायण दत्त पालीवाल 40 असम राइफल्स अरुणाचल प्रदेश में बतौर हवलदार पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी म्यांमार बॉर्डर पर लगी थी। बुधवार को ड्यूटी के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद साथी जवान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वहीं, गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में सेना के अधिकारियों ने उनके पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद देह हल्द्वानी को भेजा।

बता दें, गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे हवलदार का पार्थिव शरीर उनके घर हल्द्वानी पहुंचा। उनके पार्थिव शरीर को देखकर स्वजन फूटफूट कर रोने लगे। क्षेत्र में शौक की लहार दौड़ पड़ी। शुक्रवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी। वहीं, आर्मी के अधिकारी उनके निधन को प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक मान रहे हैं। लेकिन निधन के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने बाबा रामदेव को दिया बड़ा झटका, 5 दवाओं पर लगाई रोक


Comments