उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड ने 9 नवंबर को अपना स्थापना के 22 साल पूरे कर लिए है। राज्य ने 9 नवंबर को अपने 23वें साल में प्रवेश कर लिया है। इस खुशी के अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सभी ने उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधबार को हैशटैग उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के नाम से ट्वीट करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। जिसके बाद से उत्तराखण्ड ट्विटर पर छाया रहा। कई घंटे तक उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बुधवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है। इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में असाधारण योगदान दे रहे हैं। उत्तराखण्ड के आगामी वर्षों में प्रगति करते रहने की कामना करता हूं।’’ इस पर मुख्यमंत्री धामी ने रिप्लाई करते हुए उनका आभार जताया।
यह भी पढ़ें - कुष्ठ आश्रम में 60 वर्षीय बुजुर्ग को साथी ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट