Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, खाई में गिरकर चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आया है। यहां, एनएच-58 कौड़ियाला के पास आज सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर आज कौड़ियाला के पास एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। कार ज्यादा नीचे तो नहीं गिरी, लेकिन चालक कार का फ्रंट शीशा टूटने से बाहर छिटक गया और करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। ये घटना आज सुबह 7 बजे के आस पास की है। इस हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना देवप्रयाग पुलिस को दी। सूचना पर देवप्रयाग से पुलिस बल रेस्क्यू टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचा है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा भी मौके पर पहुंची। कार से गिरे व्यक्ति की खोजबीन की गई। जिस पर 300 फीट नीचे उतरने के बाद पुलिस को शव बरामद हुआ। 

मृतक के शिनाख्त शरदकांत शर्मा पुत्र शिव चरण शर्मा निवासी 45 गांधी रोड द्रोण कॉम्पलेक्स देहरादून के रूप में हुई है। परिजनों को इस पूरी घटना की जानकारी दी जा चुकी। 

यह भी पढ़ें - बेटी की शादी में डांस करते पिता की हार्ट अटैक से मौत


Comments