Uttarnari header

uttarnari

पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा युवक, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला देहरादून जिले के विकासनगर से सामने आया है। जहां, शादी समारोह से लौट रहे युवक का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत साहिया पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और युवक को रेस्क्यू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। 

साहिया पुलिस ने अनुसार, बीते देर रात को थाना कालसी पुलिस को सूचना मिली कि साहिया के पास शादी समारोह से लौट रहे गाड़ी से एक युवक शौच के लिए नीचे उतरा था, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची साहिया पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने युवक को रेस्क्यू किया। लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि गंभीर चोटें आने के चलते युवक की मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय देव चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी सीना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश रूप में हुई है।  

यह भी पढ़ें - मंडी निरीक्षक फंसा विजिलेंस के जाल में, रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार


Comments