उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी में किरायेदारों एवं बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों, श्रमिकों एवं फड़ फेरी वालों आदि के सत्यापन की कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.12.2022 को समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्रवाई करते हुए 258 किरायेदार, 147 मजदूर, 122 रेड़ी/ठेली वालों का सत्यापन किया गया। कार्यवाही के दौरान सत्यापन न कराने वाले 26 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-83 के तहत कुल रु0 2,60,000/- (श्रीनगर-07, कोटद्वार-08, लक्ष्मणझूला- 01, पौड़ी- 09, थलीसैण-01) के चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किये गये।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अतिक्रमण करने वाले 10 दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही