उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निकट निर्देशन में कोटद्वार शहर में आवागमन एवं यातायात को सुगम बनाने, बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने व सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.12.2022 को अतिक्रमण करने वाले 10 दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर रु. 25,00/- का संयोजन शुल्क राजकीय कोष में जमा किया गया।
कोटद्वार के गोखले मार्ग में उपरोक्त व्यवस्था बनाये रखने हेतु एक उपनिरीक्षक एवं डेढ़ सेक्शन PAC प्रतिदिन ड्यूटी के लिए नियुक्त किये गये हैं। अतिक्रमण के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। अतिक्रमणकारी व्यापारियों को आगाह किया गया कि अतिक्रमण की पुनरावृत्ति किए जाने पर ठोस वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें - रोडवेज बस परिचालक ने छात्राओं से की छेड़छाड़, गुस्साये लोगों ने कर दी धुनाई