Uttarnari header

uttarnari

लिविंग में रह रहे पार्टनर को जिंदा जलाने का किया प्रयास, पाटर्नर की हालत गंभीर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां, रुद्रपुर में लिव इन में रह रही महिला को उसी के लिव इन पार्टनर ने केरोसिन डालकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया है। इस घटना में महिलास गंभीर रूप से झुलस गई है और महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता के पिता ने ट्रांजिट कैंप थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

बता दें, पुलिस को तहरीर देते हुए आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी शंकर चक्रवर्ती ने बताया कि उसकी बेटी दीपा का 12 वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी नितिन मुखर्जी से विवाह हुआ था। लेकिन करीब एक साल से उनकी बेटी ने पति को छोड़ दिया था, उसके बाद से ही वो कस्तूरी वाटिका कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप में किराए पर संजय शाह के साथ लिविंग में रह रही थी। आरोप है कि 22 नवंबर को संजय और उनकी बेटी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इससे गुस्साए संजय शाह ने केरोसिन डालकर उसकी बेटी को आग के हवाले कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई। उनकी बेटी का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर संजय के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर घायल


Comments