Uttarnari header

uttarnari

सावधान, ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के नाम पर ₹88,999 की ठगी

उत्तर नारी डेस्क

शिकायतकर्ता अनूप राणा निवासी ग्राम मवाणा चौकी घोलतीर थाना रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अपना बिजली का बिल ऑनलाइन जमा किया जा रहा था। इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली का बिल अपडेट व जमा करवाये जाने का झांसा देकर उनसे रिमोट असिस्टेंट एप (आईएसएल लाइट) डाउनलोड कराया गया व अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके फोन का एक्सेस लेकर शिकायतकर्ता के खाते से 88,999/- रुपये की धोखाधडी की गयी। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की साईबर सैल द्वारा सम्बन्धित वॉलेट एवं मर्जेन्ट से पत्राचार कर शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 88,999/- रुपये उनको वापस करा दी गयी है। 

अनूप राणा द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस साइबर सैल में नियुक्त आरक्षी दीपक नौटियाल सहित सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग पुलिस की सराहना करते हुए आम जनमानस से किसी भी प्रकार के झांसे में न आने की अपील की गयी है। (पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में उनके द्वारा स्वयं उपलब्ध करायी गयी वीडियो बाइट) अवगत करा दें कि, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा इस वर्ष अब तक साइबर ठगी के कुल 19 पीड़ितों की शिकायत के आधार पर 15,85,337 (पन्द्रह लाल, पिचासी हजार, तीन सौ सैंतीस रुपये) की धनराशि वापस करायी गयी है।

साइबर सुरक्षा टिप्स

1. कम समय में ही ज्यादा पैसे मिलने के लालच से बचें।

2. कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें। कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है।

3. केवाईसी अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें । 

4. ध्यान रखें कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे/वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो क्यूआर कोड स्कैन करें, और न ही यूपीआई पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी।

5. किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।

6. कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आयें और न ही उसे अपने वॉलेट/बैंक सम्बन्धी कोई भी जानकारी साझा करें।

7. ऑनलाइन जॉब दिलाने वाली वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त यदि आपको फोन काल/वाट्सअप के माध्यम से चयनित होने/नौकरी प्राप्त करने के लिये धनराशि की मांग की जाती है तो सतर्क हो जायें, किसी भी प्रकार की धनराशि जमा करने से पूर्व भली प्रकार जांच (भौतिक सत्यापन) अवश्य कर लें।

यह भी पढ़ें - 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का CM धामी ने किया शुभारंभ


Comments