उत्तर नारी डेस्क
अनूप राणा द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस साइबर सैल में नियुक्त आरक्षी दीपक नौटियाल सहित सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग पुलिस की सराहना करते हुए आम जनमानस से किसी भी प्रकार के झांसे में न आने की अपील की गयी है। (पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में उनके द्वारा स्वयं उपलब्ध करायी गयी वीडियो बाइट) अवगत करा दें कि, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा इस वर्ष अब तक साइबर ठगी के कुल 19 पीड़ितों की शिकायत के आधार पर 15,85,337 (पन्द्रह लाल, पिचासी हजार, तीन सौ सैंतीस रुपये) की धनराशि वापस करायी गयी है।
साइबर सुरक्षा टिप्स
1. कम समय में ही ज्यादा पैसे मिलने के लालच से बचें।
2. कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें। कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है।
3. केवाईसी अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें ।
4. ध्यान रखें कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे/वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो क्यूआर कोड स्कैन करें, और न ही यूपीआई पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी।
5. किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
6. कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आयें और न ही उसे अपने वॉलेट/बैंक सम्बन्धी कोई भी जानकारी साझा करें।
7. ऑनलाइन जॉब दिलाने वाली वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त यदि आपको फोन काल/वाट्सअप के माध्यम से चयनित होने/नौकरी प्राप्त करने के लिये धनराशि की मांग की जाती है तो सतर्क हो जायें, किसी भी प्रकार की धनराशि जमा करने से पूर्व भली प्रकार जांच (भौतिक सत्यापन) अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ें - 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का CM धामी ने किया शुभारंभ