Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। इसी कड़ी में आज बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के पास एक कार पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। वहीं, दुर्घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, ये हादसा ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे-58 पर देवप्रयाग से 15 किमी आगे श्रीनगर की ओर मूल्यागांव के पास हुआ। कार में तीन लोग सवार थे। सुबह कार सवार ऋषिकेश से सामान लेकर श्रीनगर की ओर आ रहे थे। तभी अचानक कार नंबर UK17Q-3907 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में दिनेश प्रसाद पुत्र स्व. मुरलीधर(56) निवासी ग्राम शिवानन्दी गोलपीर, रुद्रप्रयाग की मौके पर मौत हो गई। जबकि गोविंद प्रसाद पुत्र स्व. भगवती प्रसाद (50) और रोशनी देवी(50) पत्नी दिनेश, निवासी रुद्रप्रयाग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। टीम ने मौके पर जाकर घायलों को निजी वाहन से देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - सड़क किनारे घायल पड़ा था युवक, SSP अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे अस्पताल


Comments